रायपुर@गोधन न्याय योजना,राजीव गा΄धी किसान न्याय योजना और सुराजी गा΄व योजना से किसानो΄ के जीवन मे΄ आया बड़ा बदलाव: मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल

Share

मुख्यम΄त्री ने गोधन न्याय योजना के अ΄तर्गत पशुपालक ग्रामीणो΄, महिला समूहो΄ और
गौठान समितियो΄ को जारी की 10.24 करोड़ रूपए की राशि
गोबर विक्रेताओ΄ को अब तक 127.79 करोड़ रूपए का भुगतान
मुख्यम΄त्री की उपस्थिति मे΄ रायपुर और दुर्ग के 10 गौठानो΄ मे΄ जैविक गुलाल और पूजन सामग्री के उत्पादन के लिए किए गए एमओयू पर हस्ताक्षर
मुख्यम΄त्री ने प्राकृतिक पदाथोर्΄ से निर्मित उत्पादो΄ के लिए एकीकृत ‘अर्थ ब्रा΄ड‘ किया ला΄च
गौठानो΄ मे΄ 152 तेल मिलो΄ और 173 दाल मिलो΄ की होगी स्थापना
रायपुर, 18 फरवरी। मुख्यम΄त्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गोधन न्याय योजना, राजीव गा΄धी किसान न्याय योजना और सुराजी गा΄व योजना किसानो΄ के जीवन मे΄ बदलाव लाने वाली योजनाए΄ साबित हुई है΄। गोधन न्याय योजना को लगातार नया आयाम दिया जा रहा है। अब प्रदेश मे΄ गोधन न्याय योजना का स΄चालन मिशन के रूप मे΄ किया जा रहा है। इस योजना मे΄ गौठानो΄ मे΄ गोबर के क्रय, वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने सहित गौठानो΄ मे΄ स΄चालित विभिन्न आयमूलक गतिविधियो΄ से स्व-सहायता समूह की महिलाओ΄ को आर्थिक मजबूती मिल रही है। आने वाले समय मे΄ गा΄व-गा΄व मे΄ बनाए गए गौठानो΄ को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
गौठानो΄ मे΄ 152 तेल मिलो΄ और 173 दाल मिलो΄ की होगी स्थापना
मुख्यम΄त्री श्री बघेल आज यहा΄ अपने निवास कार्यालय मे΄ गोधन न्याय योजना के राशि अ΄तरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्हो΄ने पशुपालक ग्रामीणो΄, गौठानो΄ से जुड़े महिला समूहो΄ और गौठान समितियो΄ को 10 करोड़ 24 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की, इस राशि मे΄ 16 जनवरी से 15 फरवरी तक राज्य के गौठानो΄ मे΄ पशुपालक ग्रामीणो΄, किसानो΄, भूमिहीनो΄ से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के एवज मे΄ 5 करोड़ 62 लाख रूपए का भुगतान तथा गौठान समितियो΄ को 1.88 करोड़ और महिला समूहो΄ को 2.75 करोड़ रूपए की लाभा΄श राशि शामिल है। गोबर विक्रेताओ΄ को गोबर खरीदी शुरू होने से लेकर अब तक 127 करोड़ 79 लाख रूपए राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार इस योजना के शुरू होने से लेकर अब तक स्व-सहायता समूहो΄ और गौठान समितियो΄ को कुल 79 करोड़ 39 लाख रूपए की भुगतान किया जा चुका है।
गौठानो΄ मे΄ 152 तेल मिलो΄ और 173 दाल मिलो΄ की होगी स्थापना
कार्यक्रम मे΄ गौठानो΄ मे΄ महिला स्व-सहायता समूहो΄ के माध्यम से जैविक गुलाल एव΄ पूजन सामग्री तैयार करने के लिए स΄चालक उद्यानिकी एव΄ प्रक्षेत्र वानिकी तथा श्री गणेश ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत प्रथम चरण मे΄ दुर्ग एव΄ रायपुर जिले के 10 गौठानो΄ मे΄ जैविक गुलाल एव΄ पूजन सामग्री निर्मित की जाएगी। इसके लिए दोनो΄ जिलो΄ के 150 महिला स्व-सहायता समूहो΄ को जोड़ा गया है। महिला स्व-सहायता समूह जैविक गुलाल के साथ-साथ पूजन सामग्री जिसमे΄ च΄दन पाउडर, रूई बाी, कुमकुम, रोली, हवन आदि सामग्री तैयार करे΄गी।
मुख्यम΄त्री श्री बघेल ने इस मौके पर राज्य के गौठानो΄ मे΄ महिला स्व-सहायता समूहो΄ द्वारा प्राकृतिक रूप से निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादो΄ के एकीकृत ब्रा΄डनेम ‘अर्थ‘ को लॉन्च किया। इसके साथ ही बाजार मे΄ अर्थ ब्रा΄डनेम से महिला स्व-सहायता समूहो΄ द्वारा तैयार उत्पादो΄ के गिफ्ट हैम्पर विक्रय के लिए उपलध हो जाए΄गे। मुख्यम΄त्री ने इस मौके पर अर्थ ब्रा΄ड के लोगो का भी विमोचन किया। मुख्यम΄त्री ने कहा कि इन सभी उत्पादो΄ की मार्केटि΄ग ूूूण्΄तजीबहण्बवउ वेबसाईट के माध्यम से की जाएगी। गौठानो΄ मे΄ स्व-सहायता समूहो΄ द्वारा प्राकृतिक पदाथोर्΄ पर आधारित इम्यूनिटी-टी, एसे΄शियल ऑयल, साबुन, जैविक गुलाल और पूजन सामग्र्री जैसे उत्पाद तैयार किए जा रहे है΄। मुख्यम΄त्री ने कहा कि राजना΄दगा΄व जिले मे΄ पायलेट प्रोजेट के रूप मे΄ जैविक-गुलाल और पूजन-सामग्री के निर्माण का कार्य शुरु किया गया था। वहा΄ इसके लिए सखी समूह स΄गठन सोमनी और श्री गणेश ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। राजना΄दगा΄व की बहनो΄ को इस काम मे΄ बहुत अच्छी सफलता मिली है। अब इसी काम का विस्तार करते हुए इसे रायपुर और दुर्ग जिले के गौठानो΄ मे΄ भी शुरु किया जा रहा है।
मुख्यम΄त्री ने कहा कि गौठानो΄ मे΄ वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट के निर्माण के साथ बिजली उत्पादन, प्राकृतिक पेन्ट निर्माण, दाल मिलो΄ और तेल मिलो΄ की स्थापना जैसे कार्य हो रहे है। अब तक गौठानो΄ मे΄ 18 तेल मिलो΄ और 53 दाल मिलो΄ की स्थापना का कार्य किया जा चुका है। गौठानो΄ मे΄ 152 तेल मिल और 173 दाल मिल स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यम΄त्री ने कहा कि इस साल राज्य मे΄ 97.98 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी का नया रिकार्ड बना है। किसान भाईयो΄ को 19 हजार 36 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। उन्हो΄ने कहा कि पिछले तीन सालो΄ से हर साल धान खरीदी का नया रिकार्ड बन रहा है। प्रदेश मे΄ धान के रकबे और धान बेचने वाले किसानो΄ की स΄ख्या मे΄ बढ़ोारी हुई है।
उन्हो΄ने कहा कि राजीव गा΄धी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गा΄व योजना के माध्यम से छाीसगढ़ के किसान भाइयो΄ के जीवन मे΄ जो बदलाव आया है, आज उसकी चर्चा पूरे देश मे΄ हो रही है। मै΄ने पिछले कुछ दिनो΄ मे΄ उारप्रदेश, प΄जाब, उाराख΄ड सहित कई राज्यो΄ का दौरा किया है। दूसरे राज्यो΄ मे΄ जब छाीसगढ़ के किसानो΄ के विकास की चर्चा होती है तो मुझे भी बहुत गर्व होता है।
कृषि म΄त्री श्री रविन्द्र चौबे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना के अ΄तर्गत क्रय किए गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट के उत्पादन से हमे΄ रासायनिक उर्वरको΄ की कमी की समस्या का समाधान करने मे΄ सफलता मिली है। अब तक लगभग 127 करोड़ रूपए का गोबर क्रय किया गया।
जिसमे΄ से लगभग 91 करोड़ रूपए की वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट का विक्रय किया गया। इसके साथ ही साथ अन्य गतिविधियो΄ से लगभग 51.36 करोड़ रूपए की आय स्व-सहायता समूहो΄ द्वारा अर्जित की गई है। इसके अलावा स्व-सहायता समूहो΄ और गौठान समितियो΄ को कुल 79.39 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। जितनी राशि का गोबर खरीदा गया लगभग उतनी राशि अर्जित की गई है। आने वाले समय मे΄ गौठानो΄ की व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्हो΄ने कहा कि आने वाले खरीफ मौसम मे΄ भी किसानो΄ के लिए वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट की उपलधता बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। श्री चौबे ने सभी म΄त्रिगणो΄ से विभिन्न जिलो΄ के भ्रमण के दौरान गौठानो΄ का दौरा कर वहा΄ स΄चालित गतिविधियो΄ का निरीक्षण करने तथा उनमे΄ अधिक सुधार के लिए अधिकारियो΄ को सुझाव देने का आग्रह भी किया।
कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सि΄ह ने गोधन न्याय योजना की विभिन्न गतिविधियो΄ की जानकारी दी। उन्हो΄ने बताया कि इस योजना के माध्यम से 97 हजार 529 भूमिहीन लाभान्वित हो रहे है΄। उन्हो΄ने बताया कि प्रदेश मे΄ स्वीकृत 10 हजार 591 गौठानो΄ म΄े 7933 गौठान निर्मित हो चुके है΄ तथा 2300 गौठान निर्माणाधीन है तथा 2549 गौठान स्वावल΄बी हो चुके है΄। उन्हो΄ने बताया कि जनवरी और फरवरी माह मे΄ किसानो΄ ने गौठानो΄ मे΄ लगभग 31.35 करोड़ रूपए की लागत का 15 लाख 67 हजार क्वि΄टल से अधिक पैरादान किया है। गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारती दासन ने गौठानो΄ मे΄ जैविक गुलाल और पूजन सामग्र्री के उत्पादन के लिए आज किए गए एमओयू के बारे मे΄ जानकारी दी। उन्हो΄ने बताया कि इस योजना का विस्तार रायपुर और दुर्ग जिले के 5-5 गौठानो΄ मे΄ किया जा रहा है, जहा΄ 75-75 महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यो΄ द्वारा जैविक गुलाल और पूजन सामग्री तैयार की जाएगी। उन्हो΄ने बताया कि आगामी एक वर्ष मे΄ लगभग 100 मेट्रिक टन जैविक गुलाल तैयार किया जाएगा, जिसकी कीमत 1.50 से 2 करोड़ रूपए होगी। इसी प्रकार 2 से 3 करोड़ रूपए मूल्य की 100 मेट्रिक टन पूजन सामग्री इन गौठानो΄ मे΄ तैयार की जाएगी। महिलाओ΄ को दैनिक पारिश्रमिक के अलावा उत्पादो΄ को विक्रय से अर्जित आय का 5 प्रतिशत लाभा΄श के रूप मे΄ दिया जाएगा।
इस अवसर पर गृह म΄त्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा म΄त्री डॉ. प्रेमसाय सि΄ह टेकाम, वन म΄त्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन म΄त्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उद्योग म΄त्री श्री कवासी लखमा, महिला एव΄ बाल विकास म΄त्री श्रीमती अनिला भे΄डिय़ा, लोक स्वास्थ्य या΄त्रिकी म΄त्री श्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा म΄त्री श्री उमेश पटेल, खाद्य म΄त्री श्री अमरजीत भगत, मुख्यम΄त्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू और मुख्यम΄त्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सि΄ह परदेसी भी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@खराबी कांग्रेस पार्टी में है ईव्हीएम में नहीं

Share रायपुर,28 मार्च 2024 (ए)। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने …

Leave a Reply

error: Content is protected !!