बैकुंठपुर/पटना@ड्रग्स को ना कहें जीवन को हां कहें,मेडिकल नशे रूपी रावण का हुआ दहन

Share

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयादशमीं का पर्व,रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब,रावण दहन में मेडिकल नशे के प्रति लोगों को किया गया जागरुक

रवि सिंह-

बैकुंठपुर/पटना 16 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी पर्व क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह दुर्गा पूजा पण्डालों में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं बुराई के प्रतीक के रूप में रावण का दहन कर अच्छाई की जीत हो यह कामना भी की गई। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में रावण दहन की अनुमति नहीं मिलने की खबर जहां सोसल मिडीया पर छाई रही वहीं अन्य क्षेत्रों में कई जगह रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कई जगह छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और देर रात तक कार्यक्रम चलते भी रहे।

पटना आदर्श चौक में जलाया गया ड्रग्स रूपी रावण

पटना ग्राम स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गोत्सव पूजन समिति द्वारा पूजा पण्डाल के समक्ष 8 फिट का ड्रग्स रूपी बुराई का रावण दहन किया गया, जिसके माध्यम से कोरिया पुलिस अधीक्षक के निजात नशा मुक्ति अभियान को भी समर्थन दिया गया, वहीं ड्रग्स रूपी रावण का दहन कर क्षेत्र से मेडिकल नशे को समूल रूप से नष्ट करने में कोरिया पुलिस का समर्थन करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रावण दहन जनपद सदस्य बिहारिलाल राजवाड़े व पत्रकार रवि रंजन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी ने हांथो में निजात नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में पोस्टर बैनर पकड़कर अभियान को समर्थन दिया वहीं एक तरह से इसे सेल्फी कार्यक्रम के रूप में भी लोगों ने उत्साह से स्वीकार किया। इस दौरान पटना ग्राम की सरपंच गायत्री सिंह, उप सरपंच परेश सिंह,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह,समिति के सदस्य रामलखन साहू, जगदीश साहू, पवन साहू,उमा साहू, संजय शर्मा, संदीप शर्मा, चंद्रकांत गौतम, सुजीत सोनी, अमित पाण्डेय, मनोज अग्रवाल, सृजन अग्रवाल, सोनू यादव, अरविंद सिंह, सहित अन्य समिति सदस्य सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


आदर्श चौक दुर्गोत्सव पूजन समिति प्रांगण में धार्मिक सौहार्द की भी दिखी झलक


पटना आदर्श चौक दुर्गोत्सव पूजन समिति प्रांगण में धार्मिक सौहार्द की झलक देखने को मिली जब मुस्लिम समाज के पटना ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने पूजा पण्डाल पहुंचकर भोग प्रसाद ग्रहण किया और समिति के सदस्यों को दशहरा पर्व पर बधाई प्रदान किया। धार्मिक सौहार्द की इस भावना को पूजा समिति सदस्यों ने भी सराहा और इसे एक अच्छी पहल बताया।

चौथे तीर में रावण का हुआ वध

भव्य आतिश बाजी अपार जनसैलाब के बीच पटना के पानी टंकी मैदान, आदर्श चौक, जमगहना दुर्गा पंडाल के सामने रावण का पुतला दहन किया गया। पुरी उमंग और उल्लास के साथ जबरदस्त आतीषबाजी के बीच असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक रावण का पुतला दहन कर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी। विजय दशमीं के अवसर पर पटना के पानी टंकी मैदान में श्रीश्री 108 श्री दुर्गा पूजन समिति के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम आयोजित। व्यापारी गोपाल शर्मा के निवास स्थल से सड़क से होते हुए गाजे बाजे के साथ भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान एवं उनकी वानर सेना की झांकी सबसे पहले पूजा पंड़ाल एवं उसके बाद रावण दहन मैदान में पहुंची। रावण का वध का करने से पहले झांकी का दर्शन कराने के साथ समिति के द्वारा भव्य आतिषबाजी की गई, लोग आतिशबाजी का लुफ्त उठाते रहे, रावण का वध करने के लिए तैयार किए गए तीर से भगवान राम द्वारा रावण के पुतले के सीने पर 4 बार तीर छोड़ गया, चौथे तीर में रावण का वध हुआ। महज 5 मिनट में ही 30 फिट उंचा रावण का पुतला जलकर राख हो गया।

श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति द्वारा रावण दहन

पटना में श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी विशाल रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव व बैकुंठपर विधायक का भी आगमन पूजा पण्डाल में हुआ वहीं पूर्व केबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े, रनई जमीदार योगेश शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष बैकुंठपुर सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, लक्ष्मण राजवाड़े, सरपंच ग्राम पंचायत पटना गायत्री सिंह, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, योगेन्द्र मिश्रा, जवाहर लाल गुप्ता, रविशंकर शर्मा, राकेश रोशन गुप्ता, शारदा गुप्ता, अंचल किशोर राजवाड़े, अनिरुद्ध ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिधि व क्षेत्रवासी ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply