रामानुजगंज 04 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में संचालित समाजसेवी संस्था सागर फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर के हाईस्कूल मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के दरम्यान जवाहर नवोदय विद्यालय भवरमाल में प्रवेश परीक्षा 21एवं 22 के लिए चयनित बलरामपुर रामानुजगंज जिले के 29 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर के पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि न्यायधीश अजय कुमार खाखा ने फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान के लिए आयोजक करता सागर फाउंडेशन को साधुवाद देते हुए सभी होनहार बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुए मटर फाइनल मैच में धमनी राधाकृष्ण नगर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। सम्मान समारोह एवं फुटबॉल मैच के दरम्यान जिले के विभिन्न विद्यालयों से अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे 29 प्रतिभाशाली बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद अशोक जयसवाल,विजय रावत,अधिवक्ता प्रमोद कश्यप,सुभाष केशरी,कौशल जयसवाल,कय्यूम खान,अजय गुप्ता,अजय केशरी,अनुप कश्यप,पवन गुप्ता,निशांत गुप्ता,अतुल गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Check Also
बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन
Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …