संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक ने फावड़ा चलाकर मरम्मत कार्य का किया शुभारंभ
बैकु΄ठपुर 01 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। वर्ष 2020 माह सितम्बर के 23 तारीख को बैकुंठपुर विकासखण्ड अंतर्गत खांडा ग्राम में स्थित जलाशय बारिश की वजह से व विभागीय देखरेख व मरम्मत के आभाव में टूटकर बह गया था वहीं इस वजह से उस वर्ष जलाशय के निचले हिस्से में खेती कर धान की फसल लगाए कई किसानों की कई एकड़ धान की फसल चौपट भी हो गई थी, फसल के ही साथ जलाशय तट के मलवे जो किसानों के खेतों में जा पटे थे वह आज भी खेतों में ही पड़े हैं वहीं किसान अब धीरे धीरे अपनी मेहनत से उन्हें किसी तरह बाहर निकालकर खेतों को खेती लायक बनाने में जुटे हैं। पूरे मामले में जिला प्रशासन ने किसानों को जो क्षतिपूर्ति स्वरूप राशि प्रदान की थी उसको लेकर भी किसान नाखुश हुए थे क्योंकि मुआवजा बिल्कुल न्यूनतम था जबकि मुआवजा फसल नुकसान का भी नहीं दिया गया नुकसान के हिसाब से और खेतों की मरम्मत और सफाई भी किसानों को खुद करनी पड़ी जो अभी तक जारी भी है।
एक वर्षों से क्षेत्र के किसान लगातार मांग करते आ रहे थे कि खांडा जलाशय की मरम्मत जल्द कराई जानी चाहिए क्योंकि किसानों को जरूरत अनुसार जलाशय से पानी खेती के लिए नहीं मिल पा रहा है वहीं किसानों को रवि फसल में भी फसलों के लिए पानी की दिक्कत हो रही थी, दो वर्षों बाद जलाशय मरम्मत कार्य हेतु राशि की स्वीकृति मिली जिसका भूमिपूजन खांडा ग्राम पंचायत के सरपंच ने पुरोहित की उपस्थिति में किया वहीं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व क्षेत्रीय विधायक ने फावड़ा चलाकर मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया।