अम्बिकापुर 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। एक महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई है। शुक्रवार की शाम 6:30 बजे बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए। घटना शहर के ब्रह्म मंदिर चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ स्कूटी से कहीं जा रही थी। एक आरोपी चेहरा बांधा हुआ था जबकि दूसरा हेलमेट पहना था। घटना का अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से तेज गति से सती पारा की ओर फरार हो गए। जबकि चौक पर खड़े आरक्षक ने आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की पर वह सफल नहीं हो पाया। सूचना पर तत्काल एसपी व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और नाकेबंदी कर आरोपियों के धरनपकड़ करने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया है।
Check Also
बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन
Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …