कोरोना संक्रमण को हराएगा टीकाकरण

Share


नई दिल्ली ,27 सितंबर 2021 (ए )। देश में तेजी के साथ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान से कोरोना वायरस को हराने की मुहिम जारी है। इसी अभियान का नतीजा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। इस आंकड़े को देखते हुए यह भी माना जा रहा है कि तीसरी लहर की संभावना को सतर्कता के साथ टाला जा सकता है।
लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी वैक्सीने के जारी टीकाकरण अभियान में आई तेजी के कारण कोरोना की रफ्तार ढ़ीली पड़ती जा रही है। इसी अभियान का परिणाम है कि पिछले 6 महीने बाद देश में एक हफ्ते के अंदर आए सिर्फ 2 लाख नए कोविड मामले सामने आए हैं। बीते सप्ताह भारत में पिछले 6 महीनों के बाद सबसे कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। रविवार को खत्म हुए सप्ताह में पिछले हफ्ते की तुलना में भी 6.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते यानी 20 से 26 सितंबर के बीच भारत में करीब 2 लाख 500 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, इससे बीते हफ्ते में यह आंकड़ा 2 लाख 14 हजार 221 था। यह लगातार चौथा हफ्ता है जब देश में साप्ताहिक नए केसों में गिरावट दर्ज की गई है। आखिरी बार 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच वाले सप्ताह में देश में सबसे कम 1.55 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे, जब दूसरी लहर की शुरुआत हो रही थी। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी इस हफ्ते घटा है। इस हफ्ते कोरोना संक्रमण से 2001 लोगों की जान गई है जो 22 से 28 मार्च के सप्ताह के बाद सबसे कम है। उस समय यह आंकड़ा 1 हजार 875 था। केरल में मामले कम हो रहे हैं लेकिन मिजोरम में अब संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब राज्य में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 19 JANUARY 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 19 JANUARY 2025Download Share

Leave a Reply